जमशेदपुर, जून 26 -- जमशेदपुर। शहर की बेहद विवादित सोसाइटी आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी लि. के चुनाव में संजू देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं हैं। उपायुक्त ने उन्हें अनुसूचित जाति महिला वर्ग के प्रत्याशी के रूप में एकल प्रत्याशी होने की वजह से निर्वाचित घोषित किया है। इस प्रकार इस चुनाव में निदेशकों के 11 पदों के लिए हो रहे चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या 28 रह गई है। वैसे निदेशक के कुल 14 पदों पर चुनाव होना था। परंतु पिछड़ा वर्ग के दो पदों पर जाति प्रमाणपत्र अमान्य होने की वजह से छह नामांकन खारिज कर दिए गए। और एक प्रत्याशी निर्विरोध चुन ली गईं हैं। सभी 28 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं। अब 6 जुलाई को बीएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल सोनारी में मतदान होगा, जिसमें ढाई हजार से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे। उसी ...