नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एशिया कप 2025 का 16वां मुकाबला होने वाला है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम लीग स्टेड के बाद सुपर फोर में भी अजेय रथ पर सवार है। कागज पर बांग्लादेश की टीम भारत के सामने बेहद कमजोर रही है और 17 टी20 मैच खेलने के बाद बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है। पिछली बार दोनों टीमों के बीच खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अक्टूबर 2024 में भिड़ंत हुई थी, जहां पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। भारत ने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। भारत ने ये मुकाबला 133 रनों से जी...