पटना, दिसम्बर 15 -- ऊर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस निलंबन मुक्त कर दिये गए हैं। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा उनकी तैनाती की जाएगी। सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस को निलंबन मुक्त करने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। उनकी तैनाती जल्द ही करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अक्तूबर में ही पटना उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिये जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग में अपना योगदान दे दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में आरोपित रहे संजीव हंस 18 अक्तूबर, 2024 से ही न्यायिक हिरासत में थे और 16 अक्तूबर 2025 को पटना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार, संजीव हंस से जुड़े इस मामले में अब तक सिर्फ चार्जशी...