पटना, अप्रैल 28 -- विभिन्न पेपर लीक कांडों के मास्टरमाइंड माने जाने वाले संजीव मुखिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की ईओयू की अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर ली है। ईओयू को संजीव मुखिया की दो दिनों की रिमांड की अनुमति मिल गई है। संजीव मुखिया बेऊर जेल में है। उसे जेल से रिमांड पर लेने के लिए ईओयू के अधिकारी कोर्ट से रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें कि आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओयू को इससे पहले शनिवार को संजीव मुखिया की 36 घंटे की रिमांड मिली थी। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ईओयू ने कोर्ट में अर्जी लगाकर पेपर लीक के मास्टरमाइंड की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। ताकि उससे विभिन्न पेपर लीक से जुड़े और भी अहम सवाल पूछे जा सकेंगे। यह भी पढ़ें- फरारी में कहां छिपा था, संजीव मुखिया ने बताया; बीवी को राजनीति में लाने की इच्...