नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद पर जीत दर्ज की है। लेकिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि संजीव बालियान ने इस चुनाव में अपनी ताकत दिखा दी और सोनिया गांधी तक का वोट करना उनकी जीत है। गोड्डा के सांसद ने कहा कि वह इस चुनाव में संजीव बालियान के साथ थे और हैं। निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, 'संसदीय क्लब के चुनाव में मैं संजीव बालियान जी के साथ था, हूं। यह चुनाव बालियान जी के जीवन का ऐतिहासिक चुनाव है, इसने उनकी ताकत को दिखाया, कांग्रेस अध्यक्ष खडगे साहब और सोनिया गांधी जी का क्लब के चुनाव में वोट देने आना उनकी जीत है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तत्कालीन सांसद और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल जी ने भी जब 2005 और 2010 का चुनाव रूडी जी के खिलाफ लड़...