अमरोहा, सितम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। थाना सैदनगली के गांव बेगपुर मुंडा निवासी संजीव सुसाइड प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के नामजद आरोपी को निर्दोष बताते हुए एक किसान संगठन उसके साथ खड़ा हो गया है। सैदनगली पुलिस को चेतावनी दी गई है कि निर्दोष को गिरफ्तार किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में किसान संगठन के एक आला पदाधिकारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव बेगपुर मुंडा निवासी 30 वर्षीय संजीव पुत्र ओमप्रकाश का शव 20 अगस्त को खेत पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव निवासी हरि सिंह सैनी, अरुण, बुद्ध प्रकाश, रमेश, तरुण व सुरेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे...