धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में गुरुवार को भी बचाव पक्ष की ओर से बहस जारी रखा गया। सुप्रीम कोर्ट से आए अधिवक्ता एमए नियाजी ने संजीव सिंह की ओर से बहस करते हुए फिर एफआईआर पर सवाल उठाया। अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि घटना के बाद दो दिनों तक संजीव सिंह को फंसाने के लिए साजिश रची गई और षड्यंत्र के तहत झूठी कहानी गढ़कर संजीव को नामजद आरोपी बनाया गया। बचाव पक्ष की ओर से गुरुवार को प्राथमिकी तथा मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट की विवेचना की गई। वादी अभिषेक सिंह के बयान का हवाला देते हुए बचाव पक्ष ने कहा कि अभिषेक ने अपने बयान में कहा है कि 21 मार्च 2017 से 23 मार्च 2017 तक वे ट्रामा में थे, लेकिन आदित्य राज से बातचीत के दौरान वे ट्रामा में नहीं थे। प्राथमिकी के अनुसार वादी अभिषेक घटना के ...