बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया । कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णवाल की मौत के बाद उसके दो मासूमो के सिर से पिता का साया उठ गया है। संजीव का बड़ा पुत्र सचिन कुमार (8) वर्ष का है तो पुत्री मिल्की महज चार साल की है। संजीव का पुत्र पिता की मौत की बात को समझ रहा था। वह रो रहा था, परंतु संजीव की चार वर्ष की बेटी मिल्की को यह एहसास नहीं था कि उसके पिता की हत्या हो गयी है। वह मौके पर मौजूद लोगो का मुंह निहार रही थी। वहीं पुत्र के आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे। संजीव के पिता छोटेलाल प्रसाद भी गमगीन थे। उनकी मां विद्यावती देवी कई वर्षो से बीमार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद संजीव के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। शव घर पहुचते ही चीत्कार मच गया। उसके घर रिश्तेदारों का तांता लग गया तो मुहल्लेवासी भी सांत्वना देने में लगे रहे। बिजली विभाग ...