एटा, सितम्बर 2 -- पीपलमैन फाउंडेशन एआरएम मैनपुरी संजीव कुमार यादव, उत्तर प्रदेश फुटबाल कोच अनूप द्विवेदी, राज्यपाल शिक्षक पुरस्कृत कासगंज के मदन राजपूत, मारहरा एमजीएचएम इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डा. सुधीर गुप्ता को प्रख्यात शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी पीपलमैन फाउंडेशन के प्रमुख डा. रघुराज प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि इस अवार्ड के लिए चयन किया गया है। इन प्रतिभाओं का नामांकन शैक्षिक, सामाजिक, छात्रों के शैक्षणिक, सामाजिक और क्रीड़ा के क्षेत्र में विकास, नैतिक उन्नयन की दिशा में किये गये योगदान को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। इसकी घोषणा शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में की जाएगी। अवार्ड के लिए चयनित होने पर पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह एटा जनपद के लिए...