मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- कस्बे में संजीवनी अस्पताल में चल रहे फ़र्ज़ी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसीएमओ विपिन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें अल्ट्रासाउंड मशीन बन्द पाई गयी। फिलहाल सेंटर का दुरुपयोग न हो इसको लेकर लगाई सील लगाई गई। एसीएमओ विपिन कुमार ने बताया कि डीएम उमेश कुमार मिश्रा के आदेशानुसार टीम का गठन कर चरथावल क्षेत्र में चल रहे फ़र्ज़ी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आरोग्य अल्ट्रासाउंड सहित कई केंद्रों पर भी टीम द्वारा छापेमारी की गई, परंतु सूचना मिलने पर वह बंद पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...