गाजीपुर, फरवरी 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले के कस्तूरबा व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए संजीवनी सखी मासिक सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ बीएसए हेमंत राव ने सदर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किया। नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज की राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शीला सिंह के सहयोग से राधे-राधे परिवार की ओर से यह पैड बैंक शुरू किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर बीएसए हेमंत राव ने कहा कि इस बैंक की बहुत ही आवश्यकता थी। कस्तूरबा विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसके शुरू होने से बच्चियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेडिकल कालेज की डा. स्मृति आनंद ने मासिक...