हल्द्वानी, नवम्बर 30 -- हल्द्वानी। साथी संगठन ने साप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को योग करो स्वस्थ रहो थीम पर शहीद स्मारक पार्क में योग कैंप आयोजित किया। योग प्रशिक्षक लीलाधर पांडे ने संजीवनी क्रिया और प्राणायाम का अभ्यास कराकर 100 साल तक स्वस्थ रहने के उपाय बताए। संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनी ने वॉर्मर प्रोग्राम में धनुरासन व सूर्य प्रणाम कराया और राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान मोहन चंद पांडे, जीवन पंतोला, राजेंद्र सिंह बोरा सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...