सीतामढ़ी, जून 25 -- सीतामढ़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधिकारी रिची पांडेय ने समाहरणालय परिसर से एसबीआई द्वारा संचालित अत्याधुनिक संजीवनी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ज़ेड जावेद भी उपस्थित रहे। संजीवनी एंबुलेंस एक मोबाइल मेडिकल यूनिट है, जो जिले के 20 चयनित गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी। इसमें डॉक्टर, प्रशिक्षित एएनएम, ईसीजी जांच, एक्स-रे सुविधा, ऑक्सीजन सपोर्ट, और ओपीडी रजिस्टर जैसी आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह एंबुलेंस एसबीआई के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत संचालित की जा रही है। विशेष बात यह है कि इस एंबुलेंस में 156 आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे ग्रामीण क्ष...