आरा, जुलाई 3 -- बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड क्षेत्र के पीपरा जगदीश गांव निवासी संजीत कुमार ने रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड वन (सिग्नल) की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव व जिले का नाम रौशन किया है। गुरुवार को संजीत ने मध्य रेल मुम्बई मंडल में योगदान किया। उसकी प्रारम्भिक शिक्षा विश्व भारती शिक्षा सदन बिहिया चौरस्ता से हुई। मैट्रिकुलेशन की परीक्षा विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बिहिया से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। इंटर की परीक्षा आरा के जैन कॉलेज और स्नातक की परीक्षा (भौतिकी प्रतिष्ठा) महाराजा कॉलेज आरा से प्रथम श्रेणी से पास की। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी उसने सेल्फ स्टडी से की। प्रतिदिन वह दस से 12 घंटे तक पढ़ाई करता था। तीन भाइयो में मांझिल संजीत के पिता सुरेन्द्र प्रसाद सहारा इंडिया से जुड़े थे। मां शैल देवी गृहणी है। बड़ा भाई ...