कोडरमा, मई 14 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा के चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के संजीत कुमार ने 10वीं बोर्ड में 96 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर के साथ साथ जिले के टॉप टेन में जगह बनाई है। वहीं सुधांशु रंजन 95 प्रतिशत, ओमप्रकाश 93 प्रतिशत, यस आर्यन 92 प्रतिशत,साक्षी कुमारी 91 प्रतिशत, आर्यन 91 प्रतिशत, रितेश 90 प्रतिशत, विद्या शर्मा 89.8 प्रतिशत, कुशल 87 प्रतिशत, राजकुमार 85 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप टेन में अपनी जगह बनाई । वहीं 12वीं विज्ञान में रिशु कुमार 80 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बना, सपना कुमारी 78.8 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान तथा सुमन कुमारी 75.8 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल में 10वीं में सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अ...