बेगुसराय, मई 19 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। संजात पंचायत मुख्यालय में भूमिसंजात उपलब्ध रहने के बाबजूद पंचायत मुख्यालय से दूर पंचायत सरकार भवन का निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन सोमवार को अंचल कार्यालय पर शुरू हो गया। ग्रामीण श्रीचरण शर्मा, राजेश कुमार ईश्वर, देवबालक चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारियो ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद सारे नियम को ताक पर रख कर पंचायत से दूर हरिचक गांव के वार्ड संख्या 12 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।यह जनहित के विरुद्ध है। अनशनकारियों ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर अनशन क...