बदायूं, अगस्त 29 -- उझानी। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत संजरपुर में एडीपीआरओ गिरीश कुमार पंचवर्षीय योजना में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच करने को पहुंचे जिन्होंने ग्रामीण वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई शिकायत के हर पहलू पर मौके पर पहुंच कर जांच की। संजरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह ने गांव में कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की संभावना जताते हुए डीएम से शिकायत की थी। गुरुवार को डीएम के आदेश पर एडीपीआरओ गिरीश कुमार जांच करने गांव पहुंचे। शिकायतकर्ता वीरेंद्र ने गांव के गोशाला निर्माण खेल मैदान, कूड़ा गाड़ी खरीद और मनरेगा से डाले गए सीसी रोड पर वित्तीय अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाए हैं। जिस पर जांच चल रही है। ग्राम प्रधान अरविंद उपाध्याय ने बताया पंचायत चुनाव नजदीक है इसलिए फर्जी शिकायत की जा रही है। वह हर जांच को तैयार...