बुलंदशहर, जुलाई 22 -- जहांगीराबाद क्षेत्र में हुए संजय हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार हुआ। जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिपैरा निवासी संजय उर्फ बिल्लू (34) पुत्र वासुदेव लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तीन दिन बाद संजय का शव रविवार को गांव निवासी एक युवक के बंद पड़े मकान में जमीन में गढ़ा मिला था। आरोपियों ने संजय की हत्या करने के बाद घर में गड्ढा खोदकर उसका शव दफना दिया था। पुलिस ने गांव के बाहर एक खेत से संजय का मोबाइल फोन बरामद किया था। फोन में मिली कॉल डिटेल के आधार ...