बाराबंकी, सितम्बर 29 -- रामनगर। सरयू नदी पर बने संजय सेतु के जॉइंटर फिर उखड़ कर जगह जगह गड्ढा नुमा बनते जा रहे हैं। जिससे वाहनों को आने जाने में दिक्क़तें हो रही हैं। कुछ जगहों पर झटके खाते हुए वाहन निकल रहे हैं। 1200 मीटर लंबे इस सेतु पर 64 जॉइंटर हैं, जिनमे 13 स्थानों पर या तो दरार है या अगल बगल सड़क चिटकी हुई है। गौरतलब है कि कई जिलों सहित नेपाल को जोड़ने वाले सरयू पर बने संजय सेतु की हालत खराब होती जा रही है। पुल की स्थाई मरम्मत न होने से आए दिन जॉइंटर खुलने की समस्याएं आती रहती हैं, जिन्हें अस्थाई रूप से सही कराया जाता है, जो बाद में धीरे धीरे फिर खुल जाती हैं। जबकि पुल से प्रतिदिन हजारों वाहन निकलते हैं। वर्ष 1981 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इसका शिलान्यास किया था, जो सन 1984 में बनकर तैयार हो गया और पुल पर से वाहनो...