मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संजय सिनेमा पुल के पास शुक्रवार को एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले पिकअप पूरी तरह जल गई। बताया गया कि पिकअप कन्हौली राजपूत टोला निवासी पंकज कुमार सिंह का है। चालक रोहित कुमार ने बताया कि वह पेट्रोल पंप का सामान बेला से लोड कर बेतिया जा रहा था। बीबीगंज से संजय सिनेमा पुल पर चढ़ने के दौरान अचानक पिकअप के अंदर से धुआं उठने लगा। वह आनन-फानन में पिकअप को साइड कर बोनट खोल कर चेक किया। देखते ही देखते पिकअप आग की लपटों से घिर गई। तब वह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने कानूनी औपचारिकता शुरू कर दी। घटना के बाद घंटों लगा रहा जाम : घटना...