मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा ओवर ब्रिज पर गुरुवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक धू-धू कर जलने लगी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर छतिग्रस्त हो गई थी। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक लावारिस हालात में आग लगी मिली है। देर रात तक उस बाइक के मालिक ने संपर्क नहीं किया है। बाइक मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। इंजन और चेचिस नंबर से छतिग्रस्त बाइक के मालिक की पहचान कर आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...