पटना, जनवरी 1 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को महावीर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और बिहार की प्रगति, सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नववर्ष के दिन वीर बजरंगबली से प्रार्थना की है कि बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि आए। इस दौरान उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष जानबूझकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। बिहार में भी एसआईआर हुआ, लेकिन विपक्ष अनाप-शनाप आरोप लगाता रहा और उसका सूपड़ा साफ हो गया। आम जनता के लिए एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष की मंशा को जनता भली-भांति समझ चुकी है। पश्चिम बंगाल में भी इस बार विपक्ष का सूपड़ा साफ होना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...