कटिहार, दिसम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कमान संजय सरावगी को सौंपे जाने पर सियासी हलकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री व कटिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए संजय सरावगी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की दूरदर्शिता को दर्शाता है और इससे संगठन को नई दिशा व ऊर्जा मिलेगी। श्री प्रसाद ने कहा कि संजय सरावगी एक अनुभवी, ऊर्जावान और कुशल संगठनकर्ता हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा सामूहिक नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमता को प्राथमिकता देती रही है। संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से यह परंपरा और मजबूत होगी। आने वाले समय में पार्टी बूथ स्तर तक अपनी पकड़ को औ...