नई दिल्ली, अगस्त 10 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद संजय लेक में टहलने और दौड़ने की सुविधाओं का विकास करेगी। इसके लिए यहां पर लगभग पौने दो किलोमीटर लंबे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण करने की योजना है। इससे पहले इस तरह का ट्रैक नेहरू पार्क में तैयार किया गया था। एनडीएमसी ने सालभर पहले चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में रबर की विशेष सामग्री के प्रयोग से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया था। इस तरह के ट्रैक को टहलने और दौड़ने के लिए बेहतर माना जाता है। इस पर चलते समय टखने और घुटनों को बेहतर महसूस होता है। नेहरू पार्क के सिंथेटिक पार्क को काफी लोकप्रियता मिली है। इसे देखते हुए अब लक्ष्मी बाई नगर के संजय लेक में भी सिंथेटिक ट्रैक बनाने की योजना है। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह सिंथेटिक ट्रैक लगभग पौने दो किलोमीटर लंबा और डेढ...