टिहरी, जून 17 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कई थानाध्यक्षों का जनहित में स्थानांतरण किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि कैंपटी के थानाध्यक्ष संजय मिश्रा को नरेंद्रनगर का थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं इसी पद पर कार्यरत जीडी भट्ट को नरेंद्रनगर से साइबर सेल का प्रभारी बनाया है। देवप्रयाग के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत को कैंपटी का नया थाना इंचार्ज बनाया है। लंबे समय से चंबा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे लखपत बुटोला को देवप्रयाग का एसएचओ बनाया है। दिलबर सिंह नेगी चंबा के नए थानाध्यक्ष होंगे। देवप्रयाग थाना में कार्यरत महिला उपनिरीक्षक को महिला हेल्पलाइन नरेंद्रनगर में स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा और प...