जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- टिनप्लेट स्थित सद्भावना संजय मार्केट में शुक्रवार को चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई। बाजार के एक कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर रखे करीब 35 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी कर ली। यह कार्यालय भाजपा नेता और व्यवसायी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता रोज़ की तरह गुरुवार की रात अपना कार्यालय बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह बाजार के ही एक युवक लल्लू ने उन्हें सूचना दी कि उनके कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से नगद राशि के साथ कई जरूरी कागजात गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट टीम के साथ जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों...