नई दिल्ली, जुलाई 14 -- लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का जब अंत हुआ तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना था कि भारत इस मैच को हार ही नहीं सकता, या तो यह मैच इंग्लैंड हारेगा या ड्रॉ होगा। मगर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मांजरेकर की भविष्यवाणी ही बदल गई, अब उन्होंने इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बता दिया है। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा है, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 58 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है। भारत जीत से अभी भी 135 रन दूर है। यह भी पढ़ें- भारत के 6 विकेट हम पहले घंटे में ही.इंग्लैंड के कोच ने दी खुलेआम वॉर्निंग संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "कल, मुझे पूरा यकीन था कि भारत यह मैच किसी भी हालत में नहीं हार सकता...