आगरा, सितम्बर 7 -- शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने रविवार को कारोबारियों के साथ मिलकर सीएनडी वेस्ट (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट) के खिलाफ संजय प्लेस में विशेष अभियान चलाया। इसमें 200 सफाई कर्मियों के साथ ही छह सफाई नायक ने भाग लिया। कारोबारियों ने भी अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि निगम लगातार सफाई और अतिक्रमण हटाने जैसी कार्रवाई के साथ-साथ निर्माण व ध्वस्तीकरण से उत्पन्न मलबे को हटाने के लिए भी सक्रिय है। इसी कड़ी में रविवार को संजय प्लेस कम्प्यूटर मार्केट और कपड़ा मार्केट में अभियान चलाकर 20 ट्रैक्टर कचरा और आठ ट्रक सीएनडी वेस्ट उठाया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए 20 ट्रैक्टर, 10 जेसीबी और लोडर भी प्रयोग किये गये। इस दौरान जेडएसओ हरीपर्वत जितेन्द्र सिंह, एसएफआ...