गंगापार, सितम्बर 3 -- सांसद प्रवीण पटेल की अनुशंसा पर सोरांव के किसान नेता संजय पटेल को जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति का सदस्य नामित किया गया है। सोरांव के वजीराबाद करौंदी निवासी संजय पटेल किसानों के हित में सदैव तत्पर रहे हैं। मंगलवार को परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण भूपेंद्र कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए संजय पटेल को सदस्य नामित किया। संजय पटेल ने बताया कि अब किसानों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं को उठाने एवं निस्तारण कराने का अवसर प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...