कानपुर, जून 27 -- यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। अगले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद किया तो भाजपा के पास आया था। अगर भाजपा दरवाजा बंद करती है तो कहीं न कहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सतयुग में भगवान राम ने निषाद समाज की सहायता ली थी, उनकी सेना का इस्तेमाल किया था। उसी तरह भाजपा ने निषाद समाज को अपनाया है। कानपुर में मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि भाजपा ने राम की तरह गले लगाया है। अब लक्ष्मण की तरह भाजपा का साथ दूंगा, जब तक वह अपना दरवाजा बंद न करें। 2027 और 2029 का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। कहा कि जो काम कांग्रेस ने नहीं किया। वह प्रधानमंत...