आगरा, अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आगरा और मथुरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्वा पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों ने मत्स्य पालन समाज की बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 67 वर्षों में केवल तीन हजार करोड़ रुपये ही दिए गए, जबकि भाजपा सरकार ने साढ़े छह साल में 41 हजार करोड़ रुपये इस समाज के उत्थान के लिए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा और मथुरा में हाइटेक एक्वा पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मथुरा में बंद पड़ी यूनिट को फिर शुरू किया जाएगा। आगरा में खारे पानी के कारण झींगा मछली पालन को प्राथमिकता दी जा रही है। यहां 282 प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें करीब 200 को स्वीकृति देकर संचालित किया जा रहा है। पत...