नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- मुंबई। शिवसेना विधायक संजय निरुपम ने गुरुवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत के खिलाफ वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह कदम राउत के उस बयान के बाद उठाया गया जिसमें उन्होंने नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए कहा था कि भारत में भी ऐसी चिंगारी भड़क सकती है, मगर यहां लोग महात्मा गांधी की विचारधारा में विश्वास करते हैं, इसी वजह से मोदी सरकार टिकी हुई है। राउत ने केंद्र पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और विदेश नीति की विफलता के आरोप भी लगाए। उनके बयान पर निरुपम ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...