देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। महुआडाबर स्कूल में कार्यरत शिक्षिका भेड़वा नवादी गांव निवासी उषा रानी दास ने पति संजय कुमार दास की हत्या मामले में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मधुपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी है। उषा रानी दास ने ढ़ाकोटील्हा गांव निवासी राजेश दास सहित पिपरासोल गांव निवासी मनोज राय और भेड़वा नवाडीह गांव निवासी संजय राउत को नामजद व अन्य अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में उषा रानी ने कहा है कि पिपरासोल में बन रहे उनके घर में राजेश दास मिस्त्री का काम करता था और गलत तरीके से पैसा मांगने पर उनके पति के साथ विवाद किया था। उसके बाद उसने जान मारने की धमकी दी थी। दूसरा आरोपी मनोज महुआडाबर में पारा शिक्षक था, जिसे स्कूल से विभाग ने हटा दिया था। उसके बाद से अक्सर वह संजय दास के साथ गाली-ग्लौज कर जान...