नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- रणवीर सिंह की हालिया फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। दमदार कहानी, असरदार डायलॉग्स और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इसे बॉलीवुड की हालिया बेहतरीन स्पाई थ्रिलर फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म ने सिर्फ सिनेमा लवर्स ही नहीं, बल्कि कार और ऑटोमोबाइल के शौकीनों का भी ध्यान खींचा है। हाई-ऑक्टेन एक्शन के बीच फिल्म में दिखाई गई पावरफुल और आइकॉनिक गाड़ियां कहानी को और ज्यादा रियल और इंटेंस बनाती हैं। चाहे चेज सीन हों या दुश्मनों का पीछा, इन गाड़ियों ने हर सीन में अपनी अलग छाप छोड़ी है।Lexus LX 470 फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए एसपी आसलम चौधरी का किरदार जितना सख्त और दमदार है, उनकी गाड़ी भी उतनी ही ताकतवर दिखाई देती है। वह फिल्म में सफेद रंग की Lexus LX 470 चलाते नजर आते हैं। बुलेट्स से बचते हुए और खतरनाक चे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.