नई दिल्ली, अगस्त 25 -- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फैमिली और मेंटल हेल्थ को लेकर अपनी बात रखी है। त्रिशाला का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति परिवार का हिस्सा है तो भी उसे आपको अपमानित करने, गुमराह करने या दोषी ठहराने का हक नहीं मिलता है।त्रिशाला की पूरी पोस्ट त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "आपका जिससे खून का रिश्ता है, जरूरी नहीं कि वह आपकी जिंदगी में रहने का हकदार हो। कभी-कभी हमें नजरअंदाज करने वाले और बेवजह टोकने वाले लोग भी 'परिवार' का हिस्सा होते हैं। आपको अपने सुकून की रक्षा करने का हक है। आप उनसे कम बात करने या बात बंद करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। आप अपनी मेंटल हेल्थ को परिवार की इमेज बचाने से ऊपर रख सकते हैं।"बाप-बेटी के रिश्ते पर फिर उठे सवाल त्रिशाला ने ...