नई दिल्ली, अगस्त 21 -- संजय दत्त और मान्याता दत्त की बेटी इकरा दत्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग इकरा की अदाएं, चेहरे का रंग और उनकी आंखों को देखकर उनकी दादी नरगिस दत्त को याद करने लगे हैं। वे कह रहे हैं कि "नरगिस जी वापस आ गई हैं।"कैजुअल टी-शर्ट में दिखीं इकरा वीडियो में इकरा कैज़ुअल टि-शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। वह पपराजी के सामने बिल्कुल नर्वस नहीं हो रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें कैमरा फेस करने की आदत है। सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हो रही है वो है इकरा की आंखें और नाजुक चेहरे की रंगत, जो नरगिस दत्त की स्मृति को ताजा कर रही हैं। Does Iqra Dutt look like her grandmother Nargis? 😳#IqraDutt #SanjayDutt #grandmother #Nargis #Bollywood #Cinema #Paps #Celebrity #Spotting Video #PallavPaliw...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.