नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- लीजेंडरी एक्टर जैकी श्रॉफ ने हिंदी सिनेमा को कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में उनकी शुरुआत एक बहुत बड़ा इत्तेफाक थी। कहा जा सकता है कि जैकी श्रॉफ को उनकी डेब्यू फिल्म में जो रोल मिला, वो संजय दत्त की लापरवाही की वजह से मिला। संजय दत्त की शूटिंग सेट पर लेट पहुंचने और आए दिन कोई ना कोई बहाना मारने की आदत के चलते जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म संजय दत्त से छूटकर जग्गू दादा की झोली में जा गिरी थी। तो चलिए जानते हैं यह पूरा किस्सा।रॉकी के बाद संजू को मिली थीं 2 फिल्में हुआ यह कि साल 1981 में फिल्म 'रॉकी' के जरिए सजंय दत्त ने बॉलीवुड में दमदार डेब्यू किया। वह रातो-रात सुपरस्टार बन गए और उनकी सक्सेस से इंप्रेस होकर फिल्ममेकर सुभाष घई ने उन्हें 2 बड़ी फिल्मों में साइन कर लिया। पहली फिल्म थी 'विधात...