देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक शनिवार को हनुमान मंदिर सोमनाथ नगर में हुई। इसमें प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंडल प्रभारी बृजेश तिवारी ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में संजय तिवारी के नाम की घोषणा किया। मुख्य अतिथि नीरज शाही ने माला पहनाकर नए अध्यक्ष का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहाकि विश्व हिंदू महासंघ योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व व विकास के सपनों को साकार करने के साथ ही ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ के सपनों को भी संकल्पित करने का कार्य कर रहा। हिंदू समाज की एकजुटता, छुआछूत व भेदभाव को समाप्त करने के साथ ही समाज के अंतिम पड़ाव पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहा है। मंडल प्रभारी बृजेश तिवारी ने कहाकि नये जिलाध्यक्ष एक सप्ताह में अपने सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की घो...