पटना, मई 20 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा के नेतृत्व में संसद का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर निकलेगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों की वास्तविक स्थिति की जानकारी देने पिछले दिनों संसद ने सात प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इनमें एक का नेतृत्व संजय झा कर रहे हैं। श्री झा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर के लिए रवाना होगा। पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने और पैसा देने की बात अब सत्यापित हो चुकी है। आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, उन्हें आतंक फैलाने के लिए धन मुहैया कराया जाता है। भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म किया है। हम दुनिया को इनकी जानकारी देंगे। श्री झा ने कहा कि आज तक देश में आतंकवाद के खिलाफ पाकि...