पटना, जून 4 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में संसद का प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा के बाद मंगलवार की देर रात भारत वापस लौटा। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट पर लिखा कि अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच देशों जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा पूर्ण करने के बाद कल रात अपने देश वापस लौटा। इस यात्रा का उद्देश्य आतंक के खिलाफ भारत की न्यू नॉर्मल नीति और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को सही तथ्यों से अवगत कराना था। इस दौरान पांचों देशों में वरिष्ठ मंत्रियों, थिंक टैंक और विभिन्न संस्थाओं से मिले व्यापक समर्थन से अभिभूत हूं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच केन्द्र सर...