हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 31 -- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी का सरकारी बंगला खाली कराए जाने को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है। अब राजद ने भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर पूछा है कि राज्यसभा सदस्य संजय झा और सांसद बनने के बाद भी देवेश चंद्र ठाकुर के नाम पर बिहार सेंट्रल पुल का बंगला क्यों आवंटित है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव ने यह पत्र लिखा है। पत्र में पूछा है कि किस परिस्थिति में यह बंगला इनके पास अभी तक बना हुआ है। इनके बंगले को क्यों नहीं खाली कराया जा रहा है। सीतामढ़ी से लोकसभा सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर और राज्यसभा सदस्य संजय झा को दिल्ली में आवास आवंटित है। विधान परिषद में सभापति और राज्य सरकार में मंत्री के कारण इन दोनों को सेंट्रल पुल का आवास आवंटित हुआ था, ...