मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संजय चौधरी हत्याकांड मामले में शनिवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि सदर थाना के पताही से भगवानपुर के बीच आपराधिक घटना बढ़ गई है। जल्द से इसे ठीक करने की उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी दी। इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, हरिमोहन चौधरी और स्थानीय मुखिया संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम से जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...