धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (एबीकेएमएस) की नई कार्यसमिति की घोषणा की गई। नागपुर में चल रहे एबीकेएमएस के 19वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा हुई। सीसीएल के संजय कुमार चौधरी को अध्यक्ष एवं एसईसीएल से सुजीत सिंह को महामंत्री बनाया गया है। अंगद उपाध्याय (ईसीएल), वर्षा पुरते उपाध्यक्ष, आशीष मूर्ति उप महामंत्री, जयंत असोले (डब्ल्यूसीएल) कोषाध्यक्ष, मंगेश अजमेरे सह कोषाध्यक्ष, अशोक मिश्रा (एनसीएल) संगठन मंत्री एवं माधव नायक (एससीसीएल), कृष्ण कुमार सिंह (बीसीसीएल), सुष्मिता पटेल को सचिव बनाया गया है। त्रेवार्षिक अधिवेशन को गुरुवार को कोयला मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। बीएमएस की उन्होंने प्रशंसा की। यूनियन की ओर से जारी विज्ञप्त...