आगरा, जून 28 -- न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव शनिवार को हुए। संजय गुप्ता 19 वोटों से जीतकर अध्यक्ष चुने गए। महामंत्री पद पर मुकेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद पर तुषार वार्ष्णेय को निर्विरोध चुना गया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में नितिन अग्रवाल एवं सौरभ गुप्ता की घोषणा की गई। चुनाव प्रक्रिया का संचालन मनोज गुप्ता और अनिल वार्ष्णेय ने किया। चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल सहित अन्य ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संरक्षक मनीष अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल, गिरीश चंद्र गोयल, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...