नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। रविवार को शशि थरूर को केरल कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में बुलाने से इनकार करने वाले के. मुरलीधरन ने एक बार फिर से तिरुवनंतपुरम सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने शशि थरूर के ऊपर पीएम मोदी से भी आगे बढ़कर कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संजय गांधी पर पीएम मोदी ने भी कुछ नहीं कहा था, लेकिन शशि थरूर ने उन पर आरोप लगा दिया। एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने थरूर के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "शशि थरूर के ऊपर अंतिम निर्णय कांग्रेस आला कमान का ही होगा कि उन्हें पार्टी में बने रहने देना है या नहीं। हम केरल राज्य में उनके साथ सहयोग करने को तैयार नहीं है क्योंकि वह हमेशा कांग्रेस और इं...