नई दिल्ली, मार्च 18 -- हिंदी फिल्मों के खलनायक एक्टर रंजीत ने अपने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के हैरान करने वाले किस्से सुनाए हैं। एक्टर ने शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुई सबसे बड़ी लड़ाई के बारे में भी बात की। रंजीत ने बताया कि कैसे एक थप्पड़ की बात इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस, वकील और घरों पर गोलियां चल गईं थीं। उस समय इस लड़ाई का जिक्र अखबारों में भी हुआ था। बाद में दिलीप कुमार को लड़ाई शांत करने और बीच-बचाव के लिए दखल देना पड़ा। विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के बाद अक्सर स्टार्स उनके घर पर पार्टी किया करते थे। उस शाम जीनत अमान, रीना रॉय, एक्टर के दोस्त प्रकाश मेहरा, चौधरी उनके घर पर थे। रंजीत ने कहा 'जब मैंने झगड़े के बारे में सुना तो मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पर था। शत्रुघ्न, संजय, प...