पीलीभीत, सितम्बर 28 -- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उप्र के गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को मधुबनी में लोकसभा झंझारपुर क्षेत्र में चुनाव प्रभारी का दायित्व शीर्ष नेतृत्व ने सौंपा है। पटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बिहार प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक में बिहार के सभी लोस क्षेत्रों के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इसमें सदर विधायक/राज्यमंत्री गंगवार को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र सौंपा गया। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री वीएल संतोष, बिहार विस चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, उप्र के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव समेत अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...