औरंगाबाद, मई 29 -- भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय में पटना के वरीय मंडल प्रबंधक राजेश आनंद ने अभिकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में रफीगंज के संजय कुमार शर्मा को बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पाटलिपुत्र विशिष्ट गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा बीमा क्षेत्र में दिया जाता है। संजय पिछले 15 वर्षों से लगातार मिलियन डॉलर राउंड टेबल हासिल कर रहे हैं। संजय ने वरीय मंडल प्रबंधक राजेश आनंद, विपणन प्रबंधक एके सुमन, मुख्य प्रबंधक दिनेश चंद्र जोशी, औरंगाबाद विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक मनीष गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर चितरंजन कुमार, ऋषिकेश कुमार, प्रशांत कुमार और कई बीमा अभिकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...