बक्सर, मार्च 19 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के एक ओपी और एक थाना में खाली पड़े प्रभारी के पद पर पुलिस अफसरों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस कप्तान ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी को काम में लापरवाही बरतने को ले वहां से हटा दिया गया था। अब डीआईयू में तैनात एसआई विकास सिंह को वहां का प्रभारी बना दिया गया है। इसी तरह बगेन गोला थाना प्रभारी का पद भी खाली था। कोर्ट ड्यूटी में तैनात एसआई संजय सिंह को वहां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों पुलिस अफसरों को तत्काल अपनी जगह पर योगदान करने का आदेश भी कप्तान ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...