सोनभद्र, नवम्बर 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (साई) भारतीय खेल प्राधिकरण में पांच से नौ नवंबर तक 23 वीं अंतरराष्ट्रीय एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 21 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षक संजय सिंह, सचिव, मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने दस किलोमीटर की रेस में नौवां स्थान प्राप्त किया है। करमा ब्लाक के ग्राम सभा सुकृत निवासी बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षक संजय सिंह, सचिव मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन और उपाध्यक्ष कबड्डी संघ का चयन एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10 किलोमीटर की रेस के लिए हुआ था। इनके 10 किलोमीटर की रेस में मंगोलिया, ईरान, बांग्लादेश, जापान, म...